PAN Update: इन्वेस्टमेंट से लेकर बैंकिंग और टैक्स जैसी सभी वित्तीय गतिविधियों में PAN कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है। ऐसे में अगर PAN कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या किसी अन्य जानकारी में गलती हो, तो परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब इन गलतियों को सुधारना पहले से आसान हो गया है। इनकम टैक्स विभाग ने NSDL (Protean eGov) और UTIITSL पोर्टल के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों विकल्प दिए हैं।