एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने इंडिया एक्सपोर्ट अपॉर्चुनिटीज फंड लॉन्च किया है। यह फंड उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा, जिनकी इनकम का बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है। इस फंड में 18 सितंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह एक थिमैटिक फंड है, जो चुनिंदा सेक्टर की कंपनियों में निवेश करेगा। इसका निवेश उन्हीं कंपनियों के शेयरों में होगा, जिनके रेवेन्यू में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 20 फीसदी से ज्यादा है।