ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में अपनी ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दोनों पर कम ब्याज मिलेगा। यह कदम देश के दो अन्य बड़े बैंकों – SBI और एचडीएफसी बैंक के बाद उठाया गया है। इससे यही संकेत मिलता है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम धीरे-धीरे कम ब्याज दर वाले माहौल की ओर बढ़ रहा है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के अनुसार हो रहा है।