ICICI बैंक के नए चार्जेस 1 जुलाई 2025 से होंगे लागू, ATM, कैश ट्रांजैक्शन और IMPS करना होगा मंहगा
1 July 2025: ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नए सर्विस चार्जेस की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों का असर ATM ट्रांजैक्शन, कैश डिपॉजिट और विड्रॉल, IMPS, डेबिट कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सर्विस पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव हुए हैं
1 July 2025: ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नए सर्विस चार्जेस की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे।
1 July 2025: ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नए सर्विस चार्जेस की घोषणा की है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों का असर ATM ट्रांजैक्शन, कैश डिपॉजिट और विड्रॉल, IMPS, डेबिट कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सर्विस पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव हुए हैं।
ATM से जुड़ी नई फीस
ICICI बैंक ATM पर: हर महीने पहले 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये चार्ज लगेगा।
सीनियर सिटीजन ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
अन्य बैंकों के ATM पर चार्ज
मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शन फ्री।
नॉन-मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री।
इसके बाद फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल पर 8.50 रुपये चार्ज लगेगा।
अंतर्राष्ट्रीय ATM (International ATM)
कैश विड्रॉल पर 125 रुपये
करेंसी कन्वर्जन चार्ज 3.5%
नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये
IMPS ट्रांजैक्शन चार्जेस
1,000 रुपये तक की ट्रांसफर: 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन
1,001 रुपये से 1 लाख रुपये तक: 5 रुपये
1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक: 15 रुपये
कैश डिपॉजिट और विड्रॉल में बदलाव
हर महीने 3 फ्री कैश ट्रांजैक्शन मिलेंगे (ब्रांच और CRMs पर)।
इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा।
1 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट पर 150 रुपये या 3.50 रुपये प्रति 1,000 रुपये (जो ज्यादा हो) लिया जाएगा।
थर्ड पार्टी डिपॉजिट की लिमिट 25,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तक सीमित है।
कैश विड्रॉल पर भी यही नियम लागू होंगे – 3 फ्री ट्रांजैक्शन, फिर 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन।
1 लाख से ज्यादा निकासी पर वैल्यू-बेस्ड चार्ज लिया जाएगा।
थर्ड पार्टी विड्रॉल की लिमिट भी 25,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तक है।
डेबिट कार्ड चार्जेस
सालाना फीस
सामान्य ग्राहकों के लिए 300 रुपये
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 150 रुपये
रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए 300 रुपये चार्ज लिया जाएगा।
ICICI बैंक के इन नए चार्जेस से उन ग्राहकों को ज्यादा असर होगा, जो हर महीने कई बार कैश डिपॉजिट, विड्रॉल या ATM ट्रांजैक्शन करते हैं। ग्राहकों को सलाह है कि अपने ट्रांजेक्शन की योजना पहले से बनाएं ताकि अतिरिक्त चार्ज से बचा जा सके।