Special FD Interest Rate: आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे बड़े बैंक सीनियर सिटीजन और सामान्य ग्राहकों को तुलना में एफडी पर ज्यादा ब्याज देते हैं। ये बैंक सीनियर सिटीजन को खास एफडी स्कीम भी ऑफर कर रहे हैं। इन बैंकों ने स्पेशल एफडी में निवेश के लिए डेडलाइन भी आगे बढ़ा दी है। यहां एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की स्पेशल एफडी दरों की तुलना की गई है। यहां जानते हैं कि कौनसा बैंक सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी पर ज्यादा ब्याज ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।
एसबीआई वीकेयर एफडी पर ब्याज दरें (SBI WeCare FD interest rate)
बैंक सीनियर सिटीजन को किसी भी एफडी पर सामान्य ग्राहक की तुलना में 0.50 अधिक ब्याज देता है। एसबीआई वीकेयर 7.50% ब्याज मिल रहा है। योजना के तहत न्यूनततम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जाता है। ये दरें नई और रिन्यू होने वाली एफडी पर मिलेगी। इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। इसके अलावा एसबीआई की अमृत कलश योजना है, जो सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर चलाई जा रह है। एसबीआई अपनी एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी का ब्याज देता है।
एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए एफडी (HDFC Bank senior Citizen Care FD interest rate)
एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी से अलग 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज सुपर सीनियर सिटीजन को खास एफडी पर देता है। सुपर सीनियर सिटीजन को 0.75 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। सुपर सीनियर सिटजन को 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2023 है। एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी (ICICI Bank Golden years FD)
आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजन को गोल्डन ईयर्स एफडी योजना पर 0.50% के एक्सट्रा ब्याज के अलावा 0.10% का ब्याज देता है। इस योजना में निवेश की कोई डेडलाइन नहीं है। ये योजना 20 मई 2020 से चल रही है। इसमें न्यूनतम 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इस पर ब्याज दर 7.50% है।