IDBI Bank : आईडीबीआई बैंक ने FD पर घटाया इंटरेस्ट, ‘उत्सव डिपॉजिट’ स्कीम में बढ़ाया निवेश का समय

IDBI Bank FD Rates: आईडीबीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में रिवीजन किया है। बैंक ने अपनी स्पेशल स्कीम ‘उत्सव डिपॉजिट’ की समय सीमा भी बढ़ा दी है। पहले इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
IDBI Bank FD Rates: आईडीबीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में रिवीजन किया है।

IDBI Bank FD Rates: आईडीबीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में रिवीजन किया है। बैंक ने अपनी स्पेशल स्कीम ‘उत्सव डिपॉजिट’ की समय सीमा भी बढ़ा दी है। पहले इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस बार ब्याज दरों में कुछ कटौती की गई है, जिससे ग्राहकों को थोड़ा कम रिटर्न मिलेगा।

‘उत्सव डिपॉजिट’ स्कीम में बदलाव

आईडीबीआई बैंक ने इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 300 दिन और 375 दिनों की दो एफडी को बंद कर दिया है। साथ ही मौजूदा टाइम पीरियड की फेमस एफडी स्कीम 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन पर ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है।


444 दिन की एफडी

सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.35% से घटकर 7.25%

सीनियर सिटीजन के लिए 7.85% से घटकर 7.75%

सुपर सीनियर सिटीजन (IDBI Chiranjeev FD) के लिए 8% से घटकर 7.90%

555 दिनों की एफडी

सामान्य ग्राहकों के लिए 7.40% से घटकर 7.30% हो गई है।

सीनियर सिटीजन के लिए 7.90% से घटकर 7.80% हो गई है।

सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 8.05% से घटकर 7.95% हो गई है।

700 दिन की एफडी

सामान्य ग्राहकों के लिए 7.20% से घटकर 7% हो गई है।

सीनियर सिटीजन के लिए 7.70% से घटकर 7.50% हो गई है।

सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.85% से घटकर 7.65% हो गई है।

सामान्य एफडी पर ब्याज दरें (3 करोड़ रुपये से कम जमा पर)

आईडीबीआई बैंक अब सामान्य ग्राहकों को 3% से 7% तक की ब्याज दर दे रहा है। सीनियर सिटीजन को इन्हीं अवधियों पर 3.50% से 7.50% तक ब्याज मिलेगा। यह नई दरें 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। सीनियर सिटीजन को सामान्य ग्राहकों से 0.50 फीसदी इंटरेस्ट अधिक मिलता है।

IDBI बैंक के रेगुलर FD पर इंटरेस्ट रेट्स

7-30 दिन 3.00%

31-45 दिन 3.25%

46- 90 दिन 4.50%

91-6 महीने 4.50%

6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 5.75%

1 साल से 2 साल तक (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) 6.80%

2 साल से 5 साल 6.50%

5 साल से 10 साल 6.25%

10 साल से 20 साल 4.80%

5 साल 6.50%

क्या है असर?

इस रिवीजन से साफ है कि देश के प्रमुख बैंक अब कम ब्याज दरों की ओर बढ़ रहे हैं। इससे उन ग्राहकों को थोड़ा झटका लग सकता है जो एफडी में सुरक्षित और निश्चित रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। साथ ही जो लोग IDBI की स्पेशल ‘उत्सव डिपॉजिट’ स्कीम में निवेश करने की सोच रहे थे, उनके पास अब थोड़ा और समय है, लेकिन थोड़ी कम ब्याज दर के साथ। RBI की मौद्रिक नीति और आर्थिक हालात को देखते हुए आगे भी ब्याज दरों में और बदलाव संभव हैं।

Bank Holiday: कल शनिवार को खुले रहेंगे बैंक, यहां जानें RBI की पूरी लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 18, 2025 3:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।