मंगलवार यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में Indian Energy Exchange (IEX) के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और बीएसई पर यह 233 रुपये के आसपास पहुंच गया। बता दें कि तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 80 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह रेवेन्यू में आई जोरदार ग्रोथ रही है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 58 करोड़ रुपये पर रहा था।
31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़त के साथ 130.7 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 96 करोड़ रुपये पर रही थी। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी की सोमवर को हुई बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लि 1 रुपये फ्रेस वैल्यू के शेयर 1 रुपये अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी गई है। कंपनी के बोर्ड ने इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के प्रात्रता के निर्धारण के लिए 4 फरवरी 2022 रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इसके एलान के 30 दिन के अंदर किया जाएगा।
IEX ने अपने एक बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में भारत की इकोनॉमी और उद्योगिक गतिविधियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। जिसकी वजह से बिजली की डिमांड भी काफी उच्च स्तर पर रही है। इस तिमाही के दौरान देश में बिजली की खपत 321 BU रही है जो पिछले 2 साल की ग्रोथ से सालाना आधार पर 5 फीसदी ज्यादा रही है।
बताते चलें कि IEX भारत का एक बड़ा इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज है। जो देश में इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग की सुविधा देता है। भारत के पावर एक्सचेंज मार्केट कंपनी की 95 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। एक साल की अवधि में 209 फीसदी भागा है जबकि 6 महीने में इसमें 63 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि 2022 में अब तक इसमें 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।