Get App

ट्रेन आई लेट या AC नहीं चला! टिकट का पूरा पैसा मिलेगा वापस, बस IRCTC की वेबसाइट पर करें क्लिक

अगर आपकी ट्रेन यात्रा किसी परेशानी में बदल गई है। अगर ट्रेन ने रास्ता बदल लिया, एसी ने काम करना बंद कर दिया या फिर ट्रेन बहुत देर से आई, तो अब आपको नुकसान सहने की जरूरत नहीं है। IRCTC आपको ऐसे मामलों में रिफंड पाने का मौका देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:50 AM
ट्रेन आई लेट या AC नहीं चला! टिकट का पूरा पैसा मिलेगा वापस, बस IRCTC की वेबसाइट पर करें क्लिक
IRCTC के अनुसार कई कारणों से आप TDR भर सकते हैं। लेकिन हर कारण के लिए एक तय समयसीमा होती है।

अगर आपकी ट्रेन यात्रा किसी परेशानी में बदल गई है। अगर ट्रेन ने रास्ता बदल लिया, एसी ने काम करना बंद कर दिया या फिर ट्रेन बहुत देर से आई, तो अब आपको नुकसान सहने की जरूरत नहीं है। IRCTC आपको ऐसे मामलों में रिफंड पाने का मौका देता है, जिसके लिए आपको TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करनी होती है। यात्री को टिकट का पूरा पैसा वापिस मिल जाएगा।

क्या है TDR?

TDR का मतलब है Ticket Deposit Receipt। जब कोई यात्री ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाता या फिर यात्रा में कोई बड़ी परेशानी आती है। जैसे कोच न लगना, एसी फेल होना, ट्रेन का रूट बदलना आदि। तो वह IRCTC पर TDR फाइल कर सकता है और उस टिकट पर खर्च किए गए पैसे वापस पाने के प्रोसेस शुरू कर सकता है।

TDR फाइल करने का तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें