अगर आपकी ट्रेन यात्रा किसी परेशानी में बदल गई है। अगर ट्रेन ने रास्ता बदल लिया, एसी ने काम करना बंद कर दिया या फिर ट्रेन बहुत देर से आई, तो अब आपको नुकसान सहने की जरूरत नहीं है। IRCTC आपको ऐसे मामलों में रिफंड पाने का मौका देता है, जिसके लिए आपको TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करनी होती है। यात्री को टिकट का पूरा पैसा वापिस मिल जाएगा।