IIFL Finance का 300 करोड़ रुपये का नॉन-कनवर्टेबल डिबेंचर (NCD) इश्यू ओपन हो गया है। इसमें 1,200 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू ऑप्शन है। इस तरह यह इश्यू 1,500 करोड़ रुपये का है। अगर आप इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए डिबेंचर के सात ऑप्शंस उपलब्ध है, जिनका मैच्योरिटी पीरियड 24 महीने से लेकर 60 महीने तक है। इनका इंटरेस्ट सालाना 8.35 फीसदी से 9 फीसदी के बीच है। सालाना और छमा्ही इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है। सिर्फ 5 साल के डिबेंचर में मंथली पेआउट ऑप्शन है।