Get App

IIFL Finance का NCD इश्यू निवेश के लिए खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

यह इश्यू 1,500 करोड़ रुपये का है। अगर आप इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए डिबेंचर के सात ऑप्शंस उपलब्ध है, जिनका मैच्योरिटी पीरियड 24 महीने से लेकर 60 महीने तक है। इनका इंटरेस्ट सालाना 8.35 फीसदी से 9 फीसदी के बीच है। सालाना और छमा्ही इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 5:31 PM
IIFL Finance का NCD इश्यू निवेश के लिए खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
हर एनसीडी की फेसवैल्यू 1,000 रुपये है। आपको इस इश्यू में मिनिमम 10,000 रुपये का इनवेस्ट करना होगा। इस इश्यू में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।

IIFL Finance का 300 करोड़ रुपये का नॉन-कनवर्टेबल डिबेंचर (NCD) इश्यू ओपन हो गया है। इसमें 1,200 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू ऑप्शन है। इस तरह यह इश्यू 1,500 करोड़ रुपये का है। अगर आप इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए डिबेंचर के सात ऑप्शंस उपलब्ध है, जिनका मैच्योरिटी पीरियड 24 महीने से लेकर 60 महीने तक है। इनका इंटरेस्ट सालाना 8.35 फीसदी से 9 फीसदी के बीच है। सालाना और छमा्ही इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है। सिर्फ 5 साल के डिबेंचर में मंथली पेआउट ऑप्शन है।

मिनिमम इनवेस्टमेंट 10,000 रुपये

हर एनसीडी की फेसवैल्यू 1,000 रुपये है। आपको इस इश्यू में मिनिमम 10,000 रुपये का इनवेस्ट करना होगा। इस इश्यू में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। RBI के इंटरेस्ट रेट वृद्धि पर ब्रेक लगा देने के बाद यह माना जा रहा है कि शॉर्ट टर्म इंटरेस्ट रेट अपने पीक पर है। ऐसे में 9 फीसदी का इंटरेस्ट रेट अट्रैक्टिव लगता है। IIFL फाइनेंस का एसेट बुक डायवर्सिफायद है। इसका रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 20 फीसदी है। बीते तीन फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का कंसॉलिडेटेड एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ करीब 15 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें