Get App

Income Tax Bill 2025: सरकार ने पेश किया संशोधित इनकम टैक्स बिल, 285 से अधिक नई सिफारिशें शामिल

Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में इनकम टैक्स बिल 2025 पेश किया। यह पुराने टैक्स कानून को पूरी तरह बदल देगा। इसमें चयन समिति की 285 से अधिक सिफारिशें शामिल हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:20 PM
Income Tax Bill 2025: सरकार ने पेश किया संशोधित इनकम टैक्स बिल, 285 से अधिक नई सिफारिशें शामिल
सरकार ने 8 अगस्त को पुराने मसौदे को औपचारिक रूप से वापस ले लिया था।

Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में इनकम टैक्स (संख्या 2) विधेयक, 2025 पेश किया। यह संशोधित विधेयक इनकम टैक्स एक्ट, 1961 को पूरी तरह बदल देगा। इसका मकसद टैक्स कानूनों को सरल बनाना है।

सरकार ने 8 अगस्त को पुराने मसौदे को औपचारिक रूप से वापस ले लिया था। यह मसौदा फरवरी में पेश हुआ था, जिसे समीक्षा के लिए चयन समिति को भेजा गया था। नए संस्करण में चयन समिति की 285 से अधिक सिफारिशें और विभिन्न हितधारकों के सुझाव शामिल किए गए हैं।

चयन समिति की प्रमुख सिफारिशें

चार महीने की विस्तृत समीक्षा के बाद समिति ने 4,500 पन्नों की रिपोर्ट में कई अहम बदलाव सुझाए। इनमें से कुछ नीचे दी गई प्रमुख हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें