SIP vs lumpsum: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और लंपसम इन्वेस्टमेंट, शेयर बाजार में निवेश करने के दो सबसे लोकप्रिय तरीके हैं। दोनों का मकसद वेल्थ क्रिएशन ही है, लेकिन इनकी रास्ते थोड़े अलग हैं। निवेशक मार्केट की स्थिति, अपनी जोखिम लेने की क्षमता और पैसों के आधार पर रिटर्न बेहतर कर सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि SIP और लंपसम कौन-सा तरीका बेहतर है।