Get App

SIP vs lumpsum: SIP या लंपसम... किस तरीके से बनेगा बड़ा फंड? जानिए एक्सपर्ट से

SIP vs lumpsum: SIP और लंपसम निवेश दोनों तगड़ा रिटर्न देने के लिए जानते हैं। लेकिन, जब दोनों में से किसी एक को चुनने का सवाल आता है, तो निवेशक उलझन में पड़ जाते हैं। एक्सपर्ट से जानिए मोटा पैसा बनाने के लिए कौन-सा तरीका बेहतर है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 5:02 PM
SIP vs lumpsum: SIP या लंपसम... किस तरीके से बनेगा बड़ा फंड? जानिए एक्सपर्ट से
SIP vs lumpsum: लंबी अवधि के निवेशकों के लिए SIP और लंपसम दोनों का कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा रहता है। S

SIP vs lumpsum: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और लंपसम इन्वेस्टमेंट, शेयर बाजार में निवेश करने के दो सबसे लोकप्रिय तरीके हैं। दोनों का मकसद वेल्थ क्रिएशन ही है, लेकिन इनकी रास्ते थोड़े अलग हैं। निवेशक मार्केट की स्थिति, अपनी जोखिम लेने की क्षमता और पैसों के आधार पर रिटर्न बेहतर कर सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि SIP और लंपसम कौन-सा तरीका बेहतर है।

SIP और लंपसम पर एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, SIP और लंपसम एक-दूसरे के विकल्प नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे को पूरा करने वाली स्ट्रैटेजी हैं।

Ventura के डायरेक्टर जुजर गबाजीवाला ( Juzer Gabajiwala) का कहना है, 'SIP हर समय के लिए सही है। जब मार्केट ऊंचाई पर हो और करेक्शन की आशंका हो, तब भी SIP निवेशकों को धीरे-धीरे वेल्थ बनाने का मौका देता है। वहीं, लंपसम तब सबसे अच्छा काम करता है जब मार्केट लगातार ऊपर जाने वाला हो और निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से निवेश कर रहा हो।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें