इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) ने 1 नवंबर, 2022 को एक प्रस्ताव पेश किया था। इसमें उसने कहा था कि सिर्फ ITR 7 को छोड़ दूसरे सभी ITR फॉर्म्स के लिए एक कॉमन ITR फॉर्म होगा। ITR 7 ट्रस्ट के लिए होता है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग को आसान बनाने और इंडिविजुअल और नॉन-बिजनेस टैक्सपेयर्स के ITR फाइलिंग में लगने वाला समय घटाने के लिए ऐसा गिया गया था।
1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे नए फॉर्म्स
CBDT ने अब नोटिफिकेशन नंबर 04 और 05 के जरिए फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (एसेसमेंट ईयर 2023-24) के इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स (ITR Form) नोटिफाय कर दिए हैं। इन्हें क्रमश: 10.02.2023 और 14.02.2023 को जारी किया गया है। ये ITR फॉर्म्स 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो जाएंगे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई यह वजह
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 15 फरवरी को एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया है कि ये फॉर्म्स पहले इसलिए जारी किए गए हैं ताकि टैक्सपेयर्स एसेसमेंट ईयर 2023-24 (1 अप्रैल, 2023) की शुरुआत से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकें। इसमें यह भी कहा गया है कि इनमें मामूली बदलाव किए गए हैं और इस साल आईटीआर फॉर्म्स की फाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन ITR फॉर्म्स के लागू होने के नियम इस तरह से हैं:
हालांकि, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की शुरुआत सिर्फ तभी होगी जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रिटर्न फाइल करने के लिए ऑनलाइन यूटिलिटीज उपलब्थ करा देगा। टैक्सपेयर्स को अपने रिटर्न को फॉर्म 26AS और एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) से मैच कराने की भी सलाह दी जाती है जो टैक्सपेयर के पैन के जरिए लॉगइन करने के बाद इनकम टैक्स पोर्टल पर उपलब्ध हैं। ऐसे टैक्सपेयर्स जिनके मामले में इनकम टैक्स डिडक्ट (TDS) किया गया हो या किसी व्यक्ति की तरफ से कलेक्ट (TCS) किया गया हो ऐसे टैक्स पेमेंट की जानकारी फॉर्म 26एएस में उपलब्ध है। लेकिन ये जानकारियां तभी उपलब्ध होंगी जब टीडीएस/टीसीएस कलेक्ट करने वाला व्यक्ति अपना टीडीएस और टीसीएस रिटर्न फाइल कर देता है। 31 मार्च, 2023 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए टीडीएस रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 मई, 2023 है और टीसीएस रिटर्न के लिए 15 मई, 2023 है। रजिस्ट्रार ऑफ प्रॉपर्टी या क्रेडिट कार्ड कंपनी आदि जैसी कुछ खास दूसरी अथॉरिटी के लिए कुछ खास फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (SFT) फाइल करना जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति अपना इनकम टैक्स रिटर्न पहले फाइल कर देता है और फॉर्म 26एएस या एआईएस (AIS) में किसी तरह की नई जानकारी है तो टैक्सपेयर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिल सकता है।
ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ने की उम्मीद कम
अच्छी बात यह है कि चूंकि ये फॉर्म्स अब नोटिफाय कर दिए गए हैं ओर इनकमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है जिससे टैक्सपेयर्स जानकारी कलेक्ट करना शुरू कर सकते हैं और समयसीमा के अंदर रिटर्न फाइल कर सकते हैं। ऐसे इंडिविजुअल, एचयूएफ और पार्टनरशिप फर्म्स जिनके लिए खुद का ऑडिट कराना जरूरी नहीं है उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। अंतिम तारीख बढ़ाई जाने की उम्मीद कम है, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने काफी पहले ही फॉर्म्स नोटिफाय कर दिए हैं।
(अभिषेक अनेजा सीए हैं। वह इनकम टैक्स मामलों के विशेषज्ञ हैं।)