इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का सीजन शुरू हो चुका है। खासकर एंप्लॉयर्स के फॉर्म 16 जारी कर देने के बाद सैलरीड टैक्सपेयर्स ने भी रिटर्न भरना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 15 सितंबर है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रिटर्न फाइल करते वक्त आपको किसी तरह की इनकम को छुपाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।