Get App

CBDT की यह रिपोर्ट लागू हुई तो टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं, जानिए इस रिपोर्ट में क्या है

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने CBDT को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें टैक्स चोरी के बड़े मामलों पर फोकस बढ़ाने पर जोर दिया गया है। साथ ही एक गलती के लिए कई बार पेनाल्टी लगाने पर भी रोक लगाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि इनकम टैक्स के कुछ नियमों में बदलाव करने के लाभ हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 10:59 AM
CBDT की यह रिपोर्ट लागू हुई तो टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं, जानिए इस रिपोर्ट में क्या है
इस रिपोर्ट में ब्लैक मनी और टैक्स एक्ट, 2015 के इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया है।

टैक्स चोरी करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कुछ अफसरों ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसमें ब्लैक मनी से जुड़े कानूनों के इस्तेमाल में सख्ती, विदेश में संपत्ति की जानकारी छुपाने पर पेनाल्टी के नियमों में बदलाव और टैक्स-चोरी के बड़े मामलों के निपटारे पर फोकस बढ़ाने को कहा गया है। एक सरकारी अधिकारी ने इस रिपोर्ट के बारे में मनीकंट्रोल को बताया है। अगर इस रिपोर्ट में बताई गई बातों पर अमल होता है तो टैक्स चोरी करने वाले लोगों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है।

टैक्स-चोरी के मामलों की प्रायरिटी तय करने की सलाह

अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में टैक्स-चोरी (Tax Evasion) के मामलों की प्रायरिटी तय करने की भी जरूरत बताई गई है। इनकम टैक्स (Income Tax) अफसरों का मानना है कि पेनाल्टी से जुड़े नियमों को स्पष्ट बनाना होगा। साथ ही एक ही गलती के लिए एक से ज्यादा बार पेनाल्टी लगाने से बचना होगा। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "अभी अगर विदेशी में किसी संपत्ति के बारे में पहले साल बताया जाता है लेकिन बाद के सालों में उसकी जानकारी डिसक्लोज नहीं की जाती है तो नॉन-डिसक्लोजर के हर साल के लिए पेनाल्टी लगाई जाती है। रिपोर्ट में इस नियम में बदलाव करने की जरूरत बताई गई है।"

एक ही गलती के लिए बार-बार पेनाल्टी लगाना ठीक नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें