इनकम टैक्स फाइल करने वाले करोड़पतियों की संख्या दस साल में पांच गुना बढ़ी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक आधे टैक्सपेयर्स की सालाना आमदनी 4.5 लाख से 9.5 लाख रुपए की होती है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि 2013-14(AY) में करोड़पति टैक्सपेर्यस की संख्या 44,078 थी जो अब बढ़कर 2023-24 में 2.3 लाख हो गई है। 1 करोड़ रु से ज्यादा सालाना आमदनी वाले नौकरीपेशा टैक्सपेयर 52 फीसदी हैं।
