Income Tax Refund Pending: आयकर रिफंड का इंतजार करना कई बार काफी तनावपूर्ण हो जाता है। जब आपने ईमानदारी से अपना रिटर्न फाइल किया हो और अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद कर रहे हो। तब आपको देरी का सामना करना पड़े, तो यह निराशाजनक हो सकता है। इस गाइड में हम आयकर रिफंड में देरी के सामान्य कारणों के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप समझ सकें कि आपके रिफंड में देरी क्यों हो रही है।
