Get App

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड मिलने में क्यों हो रही है देरी? यहां जानें सभी कारण

Income Tax Refund Pending: आयकर रिफंड का इंतजार करना कई बार काफी तनावपूर्ण हो जाता है। जब आपने ईमानदारी से अपना रिटर्न फाइल किया हो और अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद कर रहे हो। तब आपको देरी का सामना करना पड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2024 पर 4:55 PM
Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड मिलने में क्यों हो रही है देरी? यहां जानें सभी कारण
Income Tax Refund Pending: आयकर रिफंड का इंतजार करना कई बार काफी तनावपूर्ण हो जाता है।

Income Tax Refund Pending: आयकर रिफंड का इंतजार करना कई बार काफी तनावपूर्ण हो जाता है। जब आपने ईमानदारी से अपना रिटर्न फाइल किया हो और अपने पैसे वापस पाने की उम्मीद कर रहे हो। तब आपको देरी का सामना करना पड़े, तो यह निराशाजनक हो सकता है। इस गाइड में हम आयकर रिफंड में देरी के सामान्य कारणों के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप समझ सकें कि आपके रिफंड में देरी क्यों हो रही है।

आयकर रिफंड में देरी के कारण

ई-वेरिफिकेशन पेंडिंग: यह सबसे सामान्य कारण है। जब तक आपका ITR ई-वेरिफाई नहीं होता, तब तक प्रोसेसिंग शुरू नहीं हो सकती।

फिजिकल वैरिफिकेश में देरी: यदि आप ITR-V को बेंगलुरु के केंद्रीयकृत प्रोसेसिंग केंद्र (CPC) को भेजकर भौतिक सत्यापन का विकल्प चुनते हैं, तो इस प्रक्रिया में देरी होने पर रिफंड में भी देरी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें