ITR Filing 2025: ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग शुरू, पर आपको करना चाहिए इंतजार; जानिए क्यों

ITR Filing 2025: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की शुरुआत हो गई है। हालांकि, एक्सपर्ट की सलाह है कि टैक्सपेयर्स को अभी रिटर्न फाइल करने से बचना चाहिए। अभी कई डेटा अधूरे हैं, जिनके चलते रिटर्न में गलत जानकारी भरने की आशंका रहती है।

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
अभी सिर्फ ITR-1 और ITR-4 ही ऑनलाइन और Excel मोड में उपलब्ध हैं। I

ITR Filing 2025: वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return – ITR) की फाइल करने का प्रोसेस आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है। ITR-1 और ITR-4 फॉर्म अब आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। टैक्सपेयर्स Excel यूटिलिटी के माध्यम से भी रिटर्न भर सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि अभी रिटर्न फाइल करने की जल्दबाजी सही नहीं है।

TDS और Form 16 अपडेट नहीं

31 मई 2025 को TDS रिटर्न की अंतिम तारीख थी। ऐसे में Form 26AS में अपडेट्स दिखने में अभी 5–7 दिन का समय लग सकता है। वहीं, सैलरीड एंप्लॉयीज के लिए जरूरी Form 16 आमतौर पर जून के मध्य में जारी किया जाता है।


AIS और TIS भी अधूरे

टैक्सपेयर्स के लिए अहम दस्तावेज Annual Information Statement (AIS) और Taxpayer Information Summary (TIS) भी इस समय पूरी तरह अपडेट नहीं हुए हैं। ये दस्तावेज आमतौर पर जून के पहले सप्ताह के अंत तक अपडेट होते हैं।

अन्य ITR फॉर्म्स का इंतजार

फिलहाल केवल ITR-1 और ITR-4 ही ऑनलाइन और Excel मोड में उपलब्ध हैं। ITR-2, ITR-3, ITR-5 और ITR-6 जैसे फॉर्म्स की यूटिलिटीज अभी तक लाइव नहीं की गई हैं।

कब फाइल करें ITR?

एक्सपर्ट की सलाह है कि टैक्सपेयर्स जून के दूसरे सप्ताह तक इंतजार करें ताकि TDS, बैंक ब्याज, पूंजीगत लाभ, और अन्य आय की डिटेल्स पूरी तरह से अपडेट हो सकें। इससे Form 26AS, AIS और Form 16 को आपस में क्रॉस-वेरिफाई करना आसान होगा और रिटर्न फाइलिंग में गलती की गुंजाइश कम रहेगी।

ड्यू डेट बढ़ाकर 15 सितंबर

गैर-ऑडिट केस वाले टैक्सपेयर्स के लिए सरकार ने इस साल ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। ऐसे में टैक्सपेयर्स के पास पर्याप्त समय है कि वे सही और अपडेटेड जानकारी के आधार पर रिटर्न भरें।

यह भी पढ़ें : ITR Filing 2025: ओल्ड टैक्स रीजीम के लिए सख्त हुए नियम, अब बिना सबूत नहीं मिलेगा डिडक्शन

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 04, 2025 9:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।