इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का सीजन शुरू हो चुका है। एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर फाइल भी कर दिए हैं। हालांकि, इस बार आईटीआर फाइल करने के लिए ज्यादा वक्त मिल गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपकी सैलरी टैक्स एग्जेम्प्शन की लिमिट से ज्यादा है तो आपको रिटर्न फाइल कर देना चाहिए। कुछ स्थितियों में इनकम टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट से कम होने पर भी रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है। इनकम टैक्स रिटर्न के बारे में कई लोग गलत सोचते हैं। इन सोच की वजह से वे रिटर्न फाइल नहीं करते हैं। उन्हें झटका तब लगता है जब उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिलता है।