इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इस बार टैक्सपेयर्स को ज्यादा समय मिल गया है। कई टैक्सपेयर्स ने अपने रिटर्न फाइल कर दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटीआर फाइल करने के लिए अंतिम समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। जल्द रिटर्न फाइल करने के कई फायदें हैं। इसके अलावा टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने की ड्यू डेट और लास्ट डेट के बीच फर्क को भी ठीक तरह से समझ लने की जरूरत है। मनीकंट्रोल ने इस बारे में टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन से बातचीत की।