देश के सबसे बड़े बैंक SBI का धमाकेदार प्लान, ग्राहकों को मिल रहा है 7.90% का ब्याज

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ने ग्राहकों के लिए एक खास नई जमा योजना शुरू की है। SBI इस योजना पर पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है

अपडेटेड Mar 02, 2023 पर 8:02 PM
Story continues below Advertisement
SBI ने ग्राहकों के लिए एक खास नई जमा योजना शुरू की है।

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) ने ग्राहकों के लिए एक खास नई जमा योजना शुरू की है। SBI इस योजना पर पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) नाम की इस योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ऐसे समय में ज्यादातर बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ब्याज ग्राहकों को ऑफर कर रहा है, तो एसबीआई भी ये खास योजना लेकर आया है।

क्या है एसबीआई की सर्वोत्तम योजना

कई बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यही कारण है कि एसबीआई ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए नई एसबीआई सर्वोत्तम योजना लेकर आया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक एक साल की एपडी पर सर्वोत्तम योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, एक इस योजना के तहत एक साल की एफडी पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा।


इतना होगा ग्राहकों को फायदा

सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट के लिए वार्षिक यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये हैं एफडी की दरें

एसबीआई ने हाल ही में अपनी एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था। वह 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक सामान्य एफडी पर अधिकतम 7.5 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई 400 दिनों की स्पेशल अमृत कलश एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

Multibagger Stock: इस हॉस्पिटल ने रोग ही नहीं, पोर्टफोलियो का भी किया बेहतर इलाज, करोड़पति बनाया और अब भी बंपर तेजी के संकेत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।