भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर सकारात्मक खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.6% कर दिया है, जबकि इससे पहले यह 6.4% था। IMF ने अपनी रिपोर्ट में यह फैसला भारत की पहली तिमाही के जबरदस्त आर्थिक प्रदर्शन को देखते हुए किया है, जिसमें GDP वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 7.8% रही जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है।