FD Rates: देश के तीन बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ग्राहकों को 7.25 फीसदी से ऊपर इंटरेस्ट रेट FD पर ऑफर कर रहे हैं। यहां आपकों इन तीनों बैंकों SBI, PNB और BOB के Fixed Deposit पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में बता रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल में FD की ब्याज दरों के रिवाइज किया है। आइए जानते हैं देश के तीन बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंकों का FD पर ब्याज..