Get App

भारत देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने बढ़ाया Fixed Deposit पर ब्याज, जानें कौनसी एफडी जल्दी बनाएगी अमीर

SBI and PNB Bank: देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने हाल में एफडी (Fixed Deposit - FD) पर ब्याज बढ़ाया है। PNB ने हाल में बैंक एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। हालांकि, कुछ एफडी पर ब्याज घटाया भी है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2024 पर 7:19 PM
भारत देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने बढ़ाया Fixed Deposit पर ब्याज, जानें कौनसी एफडी जल्दी बनाएगी अमीर
SBI and PNB Bank: देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने हाल में एफडी (Fixed Deposit - FD) पर ब्याज बढ़ाया है।

SBI and PNB Bank: देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने हाल में एफडी (Fixed Deposit - FD) पर ब्याज बढ़ाया है। PNB ने हाल में बैंक एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। हालांकि, कुछ एफडी पर ब्याज घटाया भी है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है। वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने पूरे 10 महीने बाद Fixed Deposit पर इंटरेस्ट बढ़ाया। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी तक बढ़ाया है। चेक करें दोनों बैंकों के FD रेट्स..

पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज

7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए - 4.00 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें