SBI and PNB Bank: देश के दो बड़े सरकारी बैंकों ने हाल में एफडी (Fixed Deposit - FD) पर ब्याज बढ़ाया है। PNB ने हाल में बैंक एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट यानी 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। हालांकि, कुछ एफडी पर ब्याज घटाया भी है। पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 3.50% से 7.25% के बीच FD ब्याज दे रहा है। वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने पूरे 10 महीने बाद Fixed Deposit पर इंटरेस्ट बढ़ाया। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी तक बढ़ाया है। चेक करें दोनों बैंकों के FD रेट्स..
