Indian Bank: इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं लॉन्च की है। इंडियन बैंक की दोनों योजनाओं का नाम IND SECURE और IND GREEN रखा गया है। वहीं, IND Super 400 Days और IND Supreme 300 Days योजनाओं को 8 मई 2025 से बंद कर दिया गया है।
यह एक रिटेल टर्म डिपॉजिट योजना है जिसकी मैच्योरिटी पीरियड 444 दिन है। इसमें 1,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम तक निवेश किया जा सकता है।
सीनियर सिटीजन: 7.65% सालाना
सुपर सीनियर सिटीजन: 7.90% सालाना
यह योजना 555 दिन की मैच्योरिटी पीरियड के साथ आती है। इसमें भी 1,000 रुपये से 3 करोड़ रुपये से कम तक निवेश की सुविधा है।
सीनियर सिटीजन: 7.30% सालाना
सुपर सीनियर सिटीजन: 7.55% सालाना
दोनों योजनाएं 30 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेंगी, बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है।
इन्हें 8 मई 2025 से बंद कर दिया गया है।
बदली गई एफडी ब्याज दरें (3 करोड़ रुपये से कम निवेश पर लागू)
इंडियन बैंक ने सामान्य एफडी ब्याज दरों में भी किये बदलाव
444 दिन: 7.15% (IND SECURE)
555 दिन: 6.80% (IND GREEN)
1 साल से कम 2 साल तक: 7.10%
7–14 दिन जैसी छोटी पीरियड की एफडी पर न्यूनतम 2.80% ब्याज दर बनी हुई है।
आरबीआई के हाल ही में रेपो रेट में कटौती के बाद, कई बैंक अपनी एफडी स्कीमें और ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। इंडियन बैंक की नई योजनाएं खासकर उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं जो तय रिटर्न में निवेश करना चाहते हैं।