Get App

इंडियन बैंक ने स्पेशल FD पर घटाया इंटरेस्ट, रेगुलर एफडी पर भी कम किया ब्याज

Indian Bank ने अपनी स्पेशल और रेगुलर एफडी के इंटरेस्ट को घटा दिया है। इंडियन बैंक ने 444 दिनों की IND SECURE और नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 3:59 PM
इंडियन बैंक ने स्पेशल FD पर घटाया इंटरेस्ट, रेगुलर एफडी पर भी कम किया ब्याज
Indian Bank ने अपनी स्पेशल और रेगुलर एफडी के इंटरेस्ट को घटा दिया है।

Indian Bank ने अपनी स्पेशल और रेगुलर एफडी के इंटरेस्ट को घटा दिया है। इंडियन बैंक ने 444 दिनों की IND SECURE और नियमित फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें 9 जून 2025 से लागू हैं। IND SECURE योजना में निवेश 30 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक ने 555 दिनों की एफडी IND GREEN के इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है।

444 दिनों की IND SECURE एफडी योजना

शुरुआत: 8 मई 2025 को लॉन्च

न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें