Indian Bank Special FD: इंडियन बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है। पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों को 300 और 400 दिनों की एफडी ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार इंड सुपर 400 (Ind Super 400) और इंड सुप्रीम 300 दिन (Ind Supreme 300 days) नाम की एफडी योजनाओं में 30 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ग्राहकों कों पास इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी में निवेश करने के लिए 25 दिन का ही समय बचा है। इंडियन बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर क रहा है।