Get App

Railway Ticket Booking: दिवाली-छठ के लिए पोस्ट ऑफिस से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Railway Ticket Booking: अब रेलवे स्टेशन या IRCTC ऐप के बिना भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने देशभर के 333 पोस्ट ऑफिसों में रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। यहां जानिए पोस्ट ऑफिस से टिकट बुकिंग का पूरा तरीका।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 2:58 PM
Railway Ticket Booking: दिवाली-छठ के लिए पोस्ट ऑफिस से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

Railway Ticket Booking: भारत डाक (इंडिया पोस्ट) देशभर में कई तरह की सेवाएं देता है। इसमें चिट्ठी-पत्र और पार्सल भेजने के साथ-साथ बैंकिंग, छोटी बचत योजनाएं और बीमा (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।

डाक विभाग की छोटी बचत योजनाएं सरकार चलाती है और देश के लाखों लोग इनमें निवेश करते हैं। इनका मकसद लोगों में बचत की आदत बढ़ाना और वित्तीय समावेशन यानी हर व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है। अब सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए ट्रेन टिकटों की बुकिंग भी कर रही है।

पोस्ट ऑफिस से ट्रेन टिकट बुकिंग

पोस्ट ऑफिस अब रेलवे टिकट की सुविधा भी दे रहा है। यानी अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। देशभर के चुनिंदा पोस्ट ऑफिसों में सभी क्लास (जैसे स्लीपर, एसी, जनरल) के रेलवे टिकट उपलब्ध हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें