Get App

Indian Currency: 500 रुपये का यह पुराना नोट खोल देगा किस्मत के दरवाजे, घर में होगी पैसों की बारिश

Indian Currency: 500 रुपये का पुराना नोट आसानी से 10,000 रुपये में बिक जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2022 पर 10:41 AM
Indian Currency: 500 रुपये का यह पुराना नोट खोल देगा किस्मत के दरवाजे, घर में होगी पैसों की बारिश
500 रुपये के पुराने नोट से बंपर कमाई कर सकते हैं ।

Indian Currency: नोटबंदी का दौर सबने देखा होगा, याद कीजिए वो दौर जब आधी रात के बाद से 500 रुपये और हजार के नोट की वैल्यू सिर्फ कागज के टुकड़े के बराबर हो गई थी। 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया गया था। जिसमें 500 और हजार के नोट को तत्काल चलन से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अगर आपके पास नवंबर 2016 के पहले चलने वाला 500 का नोट है। यानी 500 का पुराना नोट है, तो फिर समझ जाइये आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं।

अगर आप लाइन में लगकर नोट जमा कर दिए हैं तो फिर आपके लिए कुछ भी नहीं है। फिर भी एक बार अपनी गुल्लक, पर्स, तिजोरी जरूर खंगाल लीजिए। शायद कोई नोट गलती से जमा करने के लिए रह गया हो। यह 500 का नोट आपको मालामाल कर देगा। यानी आपके पास पुराना 500 का नोट मिल जाएगा, तो समझ जाइये कि आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं और घर पर पैसों की बारिश शुरू हो जाएगी।

पुराने वाले 500 रुपये नोट की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपके पास 500 रुपये का पुराना नोट है तो इस नोट में आप देखेंगे कि इसमें सीरियल नंबर दो बार नहीं प्रिंट किया गया है। अगर ऐसा है तो आपको इसके बदले में 5,000 रुपये मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर इस नोट का हिस्सा ज्यादा बड़ा है तो उसके बदले में आपको और 5,000 रुपये मिलेंगे। इस तरह से आपको इस नोट के बदले 10,000 रुपये मिल जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें