Indian Currency: नोटबंदी का दौर सबने देखा होगा, याद कीजिए वो दौर जब आधी रात के बाद से 500 रुपये और हजार के नोट की वैल्यू सिर्फ कागज के टुकड़े के बराबर हो गई थी। 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया गया था। जिसमें 500 और हजार के नोट को तत्काल चलन से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अगर आपके पास नवंबर 2016 के पहले चलने वाला 500 का नोट है। यानी 500 का पुराना नोट है, तो फिर समझ जाइये आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं।