Post Office Franchise Business Idea: पोस्ट ऑफिस भी आपके लिए कमाई का मौका लेकर आया है। आपको पोस्ट ऑफिस के साथ कारोबार करने के लिए 5,000 रुपये तक का ही निवेश करना है। यानी, पोस्ट ऑफिस आपको कम निवेश में अच्छी कमाई का मौका दे रहा है।
Post Office Franchise Business Idea: पोस्ट ऑफिस भी आपके लिए कमाई का मौका लेकर आया है। आपको पोस्ट ऑफिस के साथ कारोबार करने के लिए 5,000 रुपये तक का ही निवेश करना है। यानी, पोस्ट ऑफिस आपको कम निवेश में अच्छी कमाई का मौका दे रहा है।
क्या काम करता है पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ऑफिस (Post Office) में मनी ऑर्डर भेजना, स्टैम्प और स्टेशनरी भेजना, पोस्ट या लेटर भेजना और मंगवाना, स्मॉल सेविंग अकाउंट खुलवाने, कैश जमा करने, लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना, सरकारी पोस्ट ऑफिस स्कीम खुलवाने जैसे कई काम किये जाते हैं। सरकार पोस्ट ऑफिस में किये जाने वाले कामों को बढ़ा भी रहा है।
हर छोटे से छोटे शहर को जोड़ रहा है पोस्ट ऑफिस
अभी देश में 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। अभी भी देश के कई एरिया ऐसे हैं जहां पोस्ट ऑफिस नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए, देश के हर एरिया और गांवों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पोस्ट ऑफिस ने अपनी फ्रेंचाइजी (Franchise Scheme) देने की सुविधा शुरू की है। आप भी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। ये आपके लिए अच्छा कमाई का जरिया बन सकता है।
ले सकते हैं पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है। पहला, पोस्ट फ्रेंचाइजी आउटलेट और दूसरा पोस्टल एजेंट। इनमें से आप को भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। अगर आपके इलाके में पोस्ट ऑफिस नहीं है तो आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पोस्टल स्टैंप और स्टेशनरी घर-घर पहुंचातें हैं।
ये होनी चाहिए योग्यता
आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। परिवार का कोई सदस्य पोस्टल विभाग में नहीं होना चाहिए। फ्रेंचाइजी लेने वाला आठवीं पास होना चाहिए।
करना होगा इतना निवेश
पोस्टल एजेंट के मुकाबले आउटलेट फ्रेंचाइजी में कम निवेश होता है। पोस्टल एजेंट को स्टेशनरी का सामान खरीदना पड़ता है। पोस्टल आउटलेट के लिए आपके पास 200 वर्ग फुट का एरिया चाहिए। इसके अलावा 5,000 रुपये सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर जमा करने होते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।