Indian Railway: दिवाली-छठ पर ट्रेन बुकिंग करते समय इन टिप्स को रखें याद, तुरंत मिलेगी कंफर्म टिकट

Indian Railway: भारत में त्योहारों का मौसम आते ही रेल टिकट बुकिंग को लेकर अफरातफरी मचने लगती है। त्योहार का समय वो समय होता है जब लाखों लोग अपने परिवार से मिलने और त्योहार मनाने के लिए घर लौटते हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेन टिकट पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: भारत में त्योहारों का मौसम आते ही रेल टिकट बुकिंग को लेकर अफरातफरी मचने लगती है।

Indian Railway: भारत में त्योहारों का मौसम आते ही रेल टिकट बुकिंग को लेकर अफरातफरी मचने लगती है। त्योहार का समय वो समय होता है जब लाखों लोग अपने परिवार से मिलने और त्योहार मनाने के लिए घर लौटते हैं। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर ट्रेन टिकट पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। पिछले साल रेलवे मंत्रालय ने एडवांस बुकिंग का पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया था। इस बदलाव के बाद अब यात्रियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है, आखिर सही समय पर टिकट कैसे बुक करें? यहां जानें 60 दिन पहले और तत्काल में त्योहार के लिए टिकट बुक करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

रेलवे की 60 दिन वाली एडवांस बुकिंग नियम

1 नवंबर 2024 से लागू नए नियम के अनुसार यात्री अब सिर्फ 60 दिन पहले तक का टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होता है। अगर आपको 19 अक्टूबर 2025 को यात्रा करनी है, तो आप 20 अगस्त 2025 से ही टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, जिन ट्रेनों का को अगले दिन किसी बीच के स्टेशन से होता है, वहां रिजर्वेशन 61 दिन पहले खुलता है। कुछ इंटरसिटी डे एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यह पीरियड और भी कम होता है।


क्यों बढ़ जाती है मुश्किलें?

त्योहारों के दौरान मांग इतनी ज्यादा होती है कि टिकटें बुकिंग खुलते ही कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती हैं। कई यात्री IRCTC की वेबसाइट पर या काउंटर पर कोशिश करने के बावजूद टिकट नहीं पा पाते। ऐसे में आखिरी विकल्प बचता है Tatkal Ticket, जो न सिर्फ महंगा होता है बल्कि पाना भी काफी मुश्किल है।

सही समय पर टिकट कैसे बुक करें?

अगर आपकी यात्रा की तारीखें तय हैं, तो सबसे सेफ तरीका यही है कि जैसे ही टिकट बुकिंग खुले, उसी समय बुक कर लें।

बुकिंग सुबह 8 बजे IRCTC की वेबसाइट पर खुलती है। टिकट खुलने के पहले दिन ही लॉगिन करके तुरंत बुक करने पर कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इसके लिए आप पहले से IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें, ट्रेन जर्नी पहले से सेव करके रखें। पेमेंट मोड पहले से तय कर लें ताकि बुकिंग के समय वक्त न खराब हो। ट्रेनडेट जैसी वेबसाइटें भी मदद करती हैं, जहां आप अपनी यात्रा की तारीख डालकर आसानी से जान सकते हैं कि टिकट बुकिंग कब खुलेगी।

टिकट का स्टेटस कैसे पता करें?

बुकिंग के बाद आपके टिकट पर ही स्टेटस लिखा होता है।

अगर टिकट कन्फर्म है तो कोच और बर्थ नंबर भी मिल जाएगा।

फर्स्ट क्लास या फर्स्ट एसी में कन्फर्म शब्द लिखा होता है। अगर टिकट RAC (Reservation Against Cancellation) है, तो इसका मतलब है कि आपको यात्रा की अनुमति है लेकिन सीट शेयर करनी होगी। वहीं वेटिंग लिस्ट का मतलब है कि अभी जगह नहीं मिली और सिर्फ कन्फर्मेशन के बाद ही यात्रा कर सकेंगे।

इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर के बगैर जीएसटी छूट से महंगे होंगे हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस

Sheetal

Sheetal

Tags: #IRCTC

First Published: Aug 21, 2025 2:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।