Indian Railway: 3 घंटे से ज्यादा लेट होने पर ट्रेन टिकट का पाएं फुल रिफंड! इंडियन रेलवे ने बताया पूरा तरीका

Indian Railway: भारत में घूमने का सबसे सस्ता और भरोसेमंद तरीका है ट्रेन से सफर करना। रोजाना लाखों लोग ट्रेन के जरिए अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचते हैं। हालांकि, खासकर सर्दियों में कोहरे और मौसम की खराबी के कारण कई बार ट्रेनें अपने तय समय से देर से चलती हैं

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: अगर ट्रेन तय समय से बहुत लेट हो रही है और आपने अपनी यात्रा का प्लान बदल लिया है, तो बिना किसी नुकसान के टिकट कैंसिल किया जा सकता है।

Indian Railway: भारत में घूमने का सबसे सस्ता और भरोसेमंद तरीका है ट्रेन से सफर करना। रोजाना लाखों लोग ट्रेन के जरिए अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचते हैं। हालांकि, खासकर सर्दियों में कोहरे और मौसम की खराबी के कारण कई बार ट्रेनें अपने तय समय से देर से चलती हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी असुविधा होती है। लेकिन अगर ट्रेन 3 घंटे या उससे अधिक लेट हो जाती है, तो यात्री चाहें तो टिकट कैंसल कराकर पूरा रिफंड पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस।

क्या मिलेगा ट्रेन टिकट का पैसा वापिस?

अगर ट्रेन तय समय से बहुत लेट हो रही है और आपने अपनी यात्रा का प्लान बदल लिया है, तो बिना किसी नुकसान के टिकट कैंसिल किया जा सकता है। IRCTC की वेबसाइट और ऐप की मदद से TDR फाइल करना अब पहले से आसान हो गया है। सही समय पर कार्रवाई करने से आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं।


कब मिलेगा फुल रिफंड?

अगर आपकी ट्रेन तय समय से तीन घंटे या उससे ज्यादा लेट चल रही है और आपने अब जाने का इरादा टाल दिया है। तो आपको पास क्या रास्ता बचता है। आप टिकट कैंसिल करवा सकते हैं। ऐसे में आपकी टिकट से कोई भी पैसा नहीं काटा जाएगा। यात्री को उसकी टिकट का पूरा पैसा वापिस मिल जाएगा। हालांकि, यह सर्विस तभी मिलेगी जब आप सफर शुरू करने से पहले टिकट कैंसल करते हैं।

कैसे करें टीडीआर (TDR) फाइल?

पूरा रिफंड पाने के लिए टिकट डिपॉजिट रसीद (Ticket Deposit Receipt - TDR) फाइल करना जरूरी होता है। यह प्रोसेस IRCTC की वेबसाइट पर बड़ी आसानी से किया जा सकता है।

ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका

IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।

अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।

Services टैब में जाकर File TDR विकल्प चुनें।

My Transactions में जाएं और संबंधित टिकट सिलेक्ट करें।

कारण चुनकर सबमिट करें।

TDR फाइल करने के बाद रिक्वेस्ट रेलवे को भेजी जाती है और आमतौर पर एक हफ्ते के अंदर रिफंड बैंक अकाउंट में आ जाता है। हालांकि, अधिकतम 90 दिन भी लग सकते हैं।

कहां-कहां से कर सकते हैं ट्रेन टिकट कैंसिल?

रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से।

रेलवे कॉल सेंटर पर संपर्क करके।

IRCTC का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करके।

किन अन्य कारणों से कर सकते हैं टिकट कैंसल?

ट्रेन के समय या रास्ते में बदलाव।

प्राकृतिक आपदा, प्रशासनिक कारण या पर्सनल इमरजेंसी के कारण।

टिकट बुक करते समय गलती हो गई हो।

पर्सनल कारण से ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर क्या कटेगा?

अगर आप अपनी इच्छा से टिकट कैंसल कर रहे हैं, तो रिफंड में कुछ कटौती की जाती है।

48 घंटे पहले कैंसिल करने पर: 50% रिफंड

24 घंटे पहले: 25% रिफंड

12 घंटे पहले: 10% रिफंड

ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले तक नहीं कैंसल करने पर: कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

World Gold Council: गोल्ड को लेकर दुनिया के सभी बैंकों ने लिया अहम फैसला! खरीदने पर लगाई रोक, क्या सोना होगा सस्ता?

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Jun 05, 2025 5:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।