IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया मोबाइल ऐप SwaRail लॉन्च कर दिया है। इस ऐप में रेलवे की लगभग सभी सर्विस एक ही जगह मिलेंगी जैसे टिकट बुकिंग, ट्रेन और PNR की जानकारी, खाने का ऑर्डर, शिकायत दर्ज करना और पार्सल की जानकारी आदि एक जगह मिल जाएगी। अब अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह एक ऑल-इन-वन ऐप है। पुराने RailConnect या UTS ऐप की ID से भी इसमें लॉगिन किया जा सकता है।
भारतीय रेलवे केटरिंग और टूरिज्म निगम (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपना नया मोबाइल ऐप SwaRail लॉन्च कर दिया है। यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने डेवलप किया है। IRCTC इसे अपनी अब तक की सबसे आधुनिक और सुपरऐप बता रही है क्योंकि इसमें रेलवे से जुड़ी लगभग सभी सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी।
क्या है खास SwaRail ऐप में?
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि रेलवे की कई अलग-अलग सर्विस को एक ही इंटरफेस में जोड़ा गया है, ताकि यात्रियों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल सकें। यह ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में है, लेकिन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है।
अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग।
पार्सल और माल गाड़ी की जानकारी।
ट्रेन व PNR स्टेटस चेक करना।
ट्रेन में खाना ऑर्डर करना।
शिकायत दर्ज करने के लिए रेलवे की मदद लेना।
सिंगल साइन-ऑन: अब सभी सेवाओं के लिए अलग-अलग लॉगिन की जरूरत नहीं। एक ही यूजर आईडी से सभी सुविधाएं मिलेंगी।
ऑल-इन-वन ऐप: अभी तक रिजर्वेशन, जनरल टिकट और ट्रेन की जानकारी के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत होती थी, लेकिन अब सब एक ही ऐप में सभी सर्विस मिलेगी।
इंटीग्रेटेड सर्विसेस: सभी सेवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर जानकारी को और आसान बनाया गया है।
आसान लॉगिन व साइनअप: यूजर्स पुराने RailConnect या UTS ऐप के लॉगिन से भी इस ऐप को चला सकते हैं।
मल्टीपल लॉगिन ऑप्शन: बेहतर अनुभव के लिए कई लॉगिन विकल्प दिए गए हैं।
SwaRail ऐप भारतीय रेलवे की डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज करने तक के लिए कई ऐप्स का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा। सब कुछ एक ही ऐप पर आसान और तेज तरीके से सभी जानकारी मिलेगी। अगर आप भी ट्रेन यात्रा करते हैं, तो इस ऐप को जरूर आजमाएं – यह आपका यात्रा अनुभव और भी आसान बनाने में मदद करेगी।