इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस नेटवर्क को सफलता पूर्वक चलाने के लिए लाखों कर्मचारी काम करते हैं। इतने यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाना कोई छोटा काम नहीं हैं। इसके लिए बहुत अच्छी और सही प्लानिंग की जरूरत होती है। इसमें ट्रेन के ड्राइवर की अहम भूमिका होती है। ट्रेन के ड्राइवर को लोको पायलट कहा जाता है। ऐसे में बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि आखिर ट्रेन के ड्राइवर की सैलरी कितनी रहती होगी, वहीं आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद आखिर बढ़कर कितनी हो जाएगी?