आज की तेज रफ्तार जिंदगी में मेडिकल इमरजेंसी, ट्रैवल प्लान या किसी बड़े खर्च के लिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे हालात में लोग अकसर इंस्टेंट पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन का सहारा लेते हैं। दोनों ही विकल्प तुरंत फंड उपलब्ध कराते हैं, लेकिन इनके फायदे और नुकसान अलग-अलग हैं। सही चुनाव आपकी जरूरत और वित्तीय स्थिति पर निर्भर करता है।
