Get App

PMJJBY-PMSBY Premium: सरकार ने 7 सालों बाद बढ़ाया इन दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम, जानिए अब इतना करना होगा पेमेंट

सरकार ने मंगलवार को अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 9:36 PM
PMJJBY-PMSBY Premium: सरकार ने 7 सालों बाद बढ़ाया इन दोनों बीमा योजनाओं का प्रीमियम, जानिए अब इतना करना होगा पेमेंट
PMJJBY की प्रीमियम 32 फीसदी और PMSBY की प्रीमियम 67 फीसदी बढ़ी है

सरकार ने मंगलवार को अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया। ऐसा इन योजनाओं को आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनाए रखने को लिए किया गया है।

PMJJBY की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इस तरह अब इस स्कीम के तलह लोगों को सालाना 436 रुपये प्रीमियम देना होगा, जो पहले 330 रुपये थे। वहीं PMSBY के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। नई प्रीमियम दरें एक जून 2022 से प्रभावी हैं।

इस तरह PMJJBY की प्रीमियम 32 फीसदी और PMSBY की प्रीमियम 67 फीसदी बढ़ी है। बढ़ोतरी का यह फैसला इन योजनाओं के तहत किए गए दावों के आधार पर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें