Credit Cards

सरकार के इस प्रस्ताव से परेशान बीमा कंपनियां, इंडस्ट्री को ये हैं दिक्कतें

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने सरकार के एक प्रस्ताव पर चिंता जाहिर की है। कंपनियों का कहना है कि अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो इससे वित्तीय नुकसान हो सकता है और इन नीतियों का गलत तरीके से इस्तेमाल भी हो सकता है। जानिए क्या है यह प्रस्ताव जिसे लेकर बीमा कंपनियां परेशान हैं?

अपडेटेड Feb 26, 2025 पर 9:35 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने हाल ही में यह प्रस्ताव दिया था कि निजी बीमा कंपनियों के लिए फ्री-लुक पीरियड को 30 दिनों से बढ़ाकर एक साल किया जाए, ताकि नीतियों के गलत तरीके से बेचे जाने पर रोक लगाई जा सके।

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने सरकार के उस प्रस्ताव पर चिंता जाहिर की है जिसमें प्राइवेट बीमा कंपनियों के लिए फ्री-लुक पीरियड (FLP) को 30 दिनों से बढ़ाकर 1 साल करने की बात कही गई है। कंपनियों का कहना है कि अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो इससे वित्तीय नुकसान हो सकता है और इन नीतियों का गलत तरीके से इस्तेमाल भी हो सकता है। अभी की बात करें तो एलआईसी (LIC) जैसी सरकारी जीवन बीमा कंपनी ऑफलाइन तरीके से खरीदी गई पॉलिसी पर 15 दिनों का और ऑनलाइन तरीके से खरीदी गई पॉलिसी पर 30 दिनों का फ्री-लुक पीरियड देती हैं।

क्या है Free-Look Period?

FLP एक ग्रेस पीरियड है, जिसके दौरान पॉलिसीहोल्डर्स को अगर बीमा पॉलिसी पसंद नहीं आती हैं तो उसे रद्द कराया जा सकता है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के निर्धारित नियमों के मुताबिक पॉलिसी रद्द करने पर पॉलिसीहोल्डर्स को स्टांप ड्यूटी और मेडिकल टेस्ट से जुड़े खर्चों को घटाकर बाकी पैसा वापस मिल जाता है। इससे पॉलिसीहोल्डर्स को अगर लगता है कि उन्हें गलत तरीके से पॉलिसी बेची गई है तो वे बिना सरेंडर शुल्क के अपनी पॉलिसी रद् करा सकते हैं।


इंडस्ट्री को सरकार के प्रस्ताव से क्यों है परेशानी?

सरकार ने हाल ही में यह प्रस्ताव दिया था कि निजी बीमा कंपनियों के लिए फ्री-लुक पीरियड को 30 दिनों से बढ़ाकर एक साल किया जाए, ताकि नीतियों के गलत तरीके से बेचे जाने पर रोक लगाई जा सके। बीमापे फिनश्योर के फाउंडर और सीईओ हनुत मेहता का कहना है कि यह प्रस्ताव लागू हो जाता है तो लाइफ इंश्योरेंस के लिए इस पीरियड को बढ़ाकर एक साल करना सही हो सकता है लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस के लिए ऐसा सही नहीं होगा क्योंकि यह हर साल रिन्यू होता है।

इंश्योरेंस पॉलिसीज में एजेंट्स को 40 फीसदी तक कमीशन मिलता है। इसके अलावा मार्केटिंग और प्रशासनिक खर्चे भी हैं। बीमा कंपनियों का कहना है कि अगर एक साल तक का फ्री लुक पीरियड हो जाएगा तो इन खर्चों को कवर करना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा पर्सिस्टेंसी रेटिंग पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है जो यह ट्रैक करता है कि कितने प्रतिशत पॉलिसीहोल्डर्स समय के साथ अपनी पॉलिसी बनाए रखते हैं। एक और दिक्कत ये है कि इस पीरियड के बढ़ने पर एजेंट्स पॉलिसीहोल्डर्स को पुरानी पॉलिसी रद्द कर नई पॉलिसी लेने को प्रोत्साहित कर सकते हैं।

हो गया पक्का, विलय के लिए टाटा ग्रुप और एयरटेल के बीच चल रही बातचीत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।