Credit Cards

LIC Policy : हजारों का प्रीमियम लौटा देगी एलआईसी, साथ में देगी सुरक्षा की गारंटी, जानिए पॉलिसी के फीचर्स

LIC Jeevan Mangal Policy में मामूली प्रीमियम पर आप 50,000 रुपये तक का प्रोटेक्शन हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 14, 2022 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
LIC Jeevan Mangal Policy एक टर्म प्लान है। लेकिन दूसरे टर्म प्लान की तुलना में इस पॉलिसी की खास बात यह है कि मैच्योरिटी पर एलआईसी आपका पूरा प्रीमियम लौटा देती है

LIC Jeevan Mangal Policy : यूं तो भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ऐसी कई पॉलिसी हैं, जो रिस्क कवर यानी सुरक्षा और निवेश पर अच्छा रिटर्न दोनों की सुविधा उपलब्ध कराती है। हालांकि, कम आय और प्रोटेक्शन लेने के इच्छुक लोगों के लिए उसकी जीवन मंगल पॉलिसी बेहद खास है। यह एक टर्म प्लान है। लेकिन दूसरे टर्म प्लान की तुलना में इस पॉलिसी की खास बात यह है कि मैच्योरिटी पर एलआईसी आपका पूरा प्रीमियम लौटा देती है। हालांकि, दूसरे टर्म प्लांस में यह सुविधा नहीं होती है.

इस पॉलिसी में न्यूनतम 60 रुपये के मंथली प्रीमियम पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इस प्लान में आप 50,000 रुपये तक का प्रोटेक्शन ले सकते हैं। यानी अचानक दुखद मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को एक बड़ी रकम मिल जाएगी।

मैच्योरिटी पर पूरा पैसा होगा वापस


LIC की नई Jeevan Mangal पॉलिसी एक प्रोटेक्शन प्लान (protection plan) है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मैच्योरिटी पर पूरा पैसा वापस हो जाता है। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यही है। इस पॉलिसी में एक्सीडेंट बेनिफिट (accident benefit) भी शामिल है, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में दोगुना रिस्क कवर मिलता है। यह एक व्यक्तिगत, जीवन और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है।

National Savings Certificate: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स पर इतना मिल रहा है ब्याज, जानें आपके लिए कितना है फायदेमंद

कैसे जमा कर सकते हैं प्रीमियम

यह एक टर्म प्लान है। इसमे सालाना, छमाही, तिमाही, मंथली, 15 दिन में या हर सप्ताह प्रीमियम जमा कर सकते हैं।

LIC Jeevan Mangal पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10,000 रुपये और अधिकतम सम एश्योर्ड 50,000 रुपये है।

कौन ले सकता है यह इंश्योरेंस

न्यू जीवन मंगल पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए। यह पॉलिसी बीमाधारक के 65 साल होने पर मैच्योर होती है। रेगुलर प्रीमियम प्लान के लिए पॉलिसी टर्म 10 से 15 साल है और सिंगल प्रीमियम के लिए पांच से 10 साल है।

EPFO: जानें कैसे निकाल सकते हैं PF खाते से एडवांस पैसा, 3 से 5 दिन में आ जाएगा बैंक खाते में

टैक्स छूट का मिलेगा फायदा

न्यू जीवन मंगल पॉलिसी में निवेश (LIC New Jeevan Mangal Plan Investment) करने पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट (Tax Free) का लाभ मिलता है। इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। इसके साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाले प्रीमियम के पैसों पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।