LIC Jeevan Mangal Policy : यूं तो भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की ऐसी कई पॉलिसी हैं, जो रिस्क कवर यानी सुरक्षा और निवेश पर अच्छा रिटर्न दोनों की सुविधा उपलब्ध कराती है। हालांकि, कई निवेशक सुरक्षा और निवेश के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय करना चाहते हैं यानी वे दोनों को मिलाना नहीं चाहते हैं। उनके लिए LIC ने एक खास पॉलिसी पेश की है, जिसका नाम है जीवन मंगल पॉलिसी। इस पॉलिसी में न्यूनतम 60 रुपये के मंथली प्रीमियम सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इस प्लान में आप 50,000 रुपये तक का प्रोटेक्शन ले सकते हैं।