आज के वक्त में लगभग हर एक बैंक कस्टमर के पास डेबिट कार्ड (Debit card) होता ही है। ज्यादातर बार डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पैसों का ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए होता है। हालांकि इस डेबिट कार्ड के कई सारे ऐसे हिडेन फीचर्स भी होते हैं जिनके बारे में हमको पता नहीं होता है। काफी कम लोगों के पास यह जानकारी है कि आप अपने डेबिट कार्ड के सहारे पांच लाख रुपये तक के लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी उठा सकते हैं। बता दें कि आज के वक्त में एक अच्छे कवर वाला लाइफ इंश्योरेंस भी काफी जरूरी है। हालांकि कई बार लोग इसके महंगे प्रीमियम की वजह से इसका बेनिफिट नहीं ले पाते हैं। लेकिन अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप फ्री में इसका फायदा उठा सकते हैं।