Get App

अपनी मर्जी से बदल सकेंगे इस हेल्थ इंश्योरेंस के फीचर! Policybazaar पर लॉन्च हुई खास पॉलिसी

Reliance General Insurance ने पॉलिसीबाजार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने सबसे लचीले और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में से एक रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी लॉन्च की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 9:38 AM
अपनी मर्जी से बदल सकेंगे इस हेल्थ इंश्योरेंस के फीचर! Policybazaar पर लॉन्च हुई खास पॉलिसी
भारत में गैर जीवन बीमा की पहुंच जीडीपी की 1 फीसदी है, जो 4.1 फीसदी के वैश्विक औसत की तुलना में खासी कम है

Reliance General Insurance : भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने पॉलिसीबाजार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने सबसे लचीले और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स में से एक रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी (Reliance Health Gain Policy) लॉन्च की है। कंपनी ने सोमवार को यह ऐलान किया।

मई में लॉन्च हुई रिलायंस हेल्थ गेन पॉलिसी के फीचर्स और बेनिफिट्स को लेकर कस्टमर्स के बीच इसकी खासी डिमांड रही है। अपनी तरह की अनूठी पॉलिसी कस्टमर्स को अपनी हेल्थ पॉलिसीज को अपनी जरूरतों के मुताबिक चुनने और पर्सनलाइज करने की आजादी देती है। Policybazaar के डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल पर इस प्रोडक्ट को लाने के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य सभी लोगों तक इंश्योरेंस की पहुंच सुनिश्चित करना है।

पॉलिसी से जुड़े हैं 38 खास फीचर्स

Reliance Health Gain Policy तीन अलग-अलग प्लान- प्लस, पावर और प्राइम में उपलब्ध है और हर कस्टमर के लिए पॉलिसी को कस्टमाइज की सहूलियत जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें