श्रीराम ग्रुप (Shriram Group) की नॉन लाइफ प्राइवेट इंश्योरेंस यूनिट श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (Shriram General Insurance) ने ग्रामीण बीमा पर फोकस करने के लिए एक अलग वर्टिकल शुरू किया है। इसमें कंपनी 1,500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी और इंश्योरेंस प्रोडक्ट वित्त वर्ष 25 तक ग्रामीण विस्तार के लिए तीन साल की योजना के रूप में 25,000 पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) के जरिये उपलब्ध होंगे।