Get App

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने ग्रामीण बीमा कारोबार पर फोकस करने के लिए लॉन्च की नई यूनिट

श्रीराम ग्रुप ग्रामीण बीमा पर काम करने के लिए 1500 कर्मचारियों की करेगा भर्ती

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 2:17 PM
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने ग्रामीण बीमा कारोबार पर फोकस करने के लिए लॉन्च की नई यूनिट
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ग्रामीण बीमा पर बढ़ायेगा अपना फोकस

श्रीराम ग्रुप (Shriram Group) की नॉन लाइफ प्राइवेट इंश्योरेंस यूनिट श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (Shriram General Insurance) ने ग्रामीण बीमा पर फोकस करने के लिए एक अलग वर्टिकल शुरू किया है। इसमें कंपनी 1,500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी और इंश्योरेंस प्रोडक्ट वित्त वर्ष 25 तक ग्रामीण विस्तार के लिए तीन साल की योजना के रूप में 25,000 पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) के जरिये उपलब्ध होंगे।

अगले साल, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस की योजना 600 तहसीलों में फोकस करने की है जहां बीमा की पहुंच कम है। इसके लिए 20,000 से 1 लाख के बीच की आबादी वाले क्षेत्रों में जाया जाएगा। ऐसे क्षेत्रों में लोगों की औसत आय आमतौर पर ₹20,000 से ₹25,000 तक होती है लिहाजा कई मामलों में सम एश्योर्ड तुलनात्मक रूप से छोटा होगा।

एक प्रेस रिलीज के अनुसार, बीमाकर्ता सरल प्रोडक्ट्स पेश करेगा जो ग्रामीण आबादी के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। ग्राहकों का आधार और जनसंख्या के अनुसार श्रीराम जनरल इंश्योरेंस ने होमकेयर और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर (personal accident insurance covers) बनाये हैं। इसके अलावा कंपनी लंबी अवधि के टू-व्हीलर इंश्योरेंस, माल ढोने वाले वाणिज्यिक वाहन बीमा और छोटे व्यवसायों, संपत्तियों और दुकानों के लिए पॉलिसी पेश करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें