Get App

World Health Day 2023: हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में 87% का इजाफा

इस विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को देखने के लिए, पॉलिसीबाजार ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों के डेटा का विश्लेषण किया। Q4 FY22 में 17% ग्राहकों ने पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज खरीदा था। इस साल ये संख्या दोगुनी होकर 32% हो गई है। यह आंकड़े पर्याप्त कवरेज के साथ-साथ, न्यू-एज हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के बारे में ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता की ओर भी इशारा करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2023 पर 7:10 AM
World Health Day 2023: हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में 87% का इजाफा
Q4 FY23 में पहले से मौजूद बीमारियों के कवरेज का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों की हिस्सेदारी में 87% की बढ़ोतरी हुई

World Health Day 2023:  पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) के आंकड़ों के अनुसार Q4 FY22 की तुलना में Q4 FY23 में पहले से मौजूद बीमारियों के कवरेज का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों की हिस्सेदारी में 87% की बढ़ोतरी हुई है। इस विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को देखने के लिए, पॉलिसीबाजार ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों के डेटा का विश्लेषण किया। Q4 FY22 में 17% ग्राहकों ने पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज खरीदा था। इस साल ये संख्या दोगुनी होकर 32% हो गई है। यह आंकड़े पर्याप्त कवरेज के साथ-साथ, न्यू-एज हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के बारे में ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता की ओर भी इशारा करते हैं।

नॉन-मेट्रो सिटी में हेल्थ इंश्योरेंस की मांग में बढ़ोतरी: जब हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज की बात आती है, तो नॉन-मेट्रो सिटी में जागरूकता का एक अच्छा आंकड़ा सामने आता है। टियर-2 और टियर-3 शहरों के ग्राहकों में क्रमश: 41% और 37% की वृद्धि हुई है, जबकि टियर-1 शहरों के ग्राहकों में 24% की वृद्धि हुई है। इस आंकड़ों में हुई बढ़ोत्तरी से हाल के दिनों में वित्तीय सेवाओं की बढ़ती ऑनलाइन खपत के कारण सुरक्षा उत्पादों तक बेहतर पहुंच का भी पता चलता है।

• मल्टीईयर पॉलिसियों की मांग बढ़ी: मल्टीईयर पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या 24% से बढ़कर 68% हो गई है। इसके पीछे प्राथमिक कारण इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा लोकप्रिय योजनाओं के प्रीमियम में औसतन 17% की बढ़ोतरी है। कम से कम 42% ग्राहक बढ़ते मेडिकल इन्फलेशन के भविष्य के वित्तीय तनाव से खुद को बचाने के लिए 3 साल के लिए अग्रिम भुगतान करने को तैयार हैं।

हाई सम-इंश्योर्ड वाली पॉलिसी में बढ़ोतरी: बढ़ते हुए मेडिकल इन्फलेशन को देखते हुए अब ज्यादातर ग्राहक हाई सम इंश्योर्ड वेल्यू वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प भी चुन रहे है। 5 लाख रूपये से ज्यादा का सम इंश्योर्ड लेने वाले ग्राहकों की संख्या में 56 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है(Q4 FY22 में 39% बनाम Q4 FY23 में 61%)। इतना ही नहीं, 5 लाख रुपये से कम की इंश्योरेंस वेल्यू का चयन करने वाले ग्राहकों की संख्या में 36% की भारी गिरावट देखी गई है, जो कम कवरेज की ओर घटती प्रवृत्ति को दर्शाता है। गंभीर बीमारियों और अस्पताल में भर्ती होने के बड़े खर्चों में वृद्धि के साथ, उपभोक्ता अब हाई इंश्योरेंस वेल्यू के साथ पर्याप्त कवरेज को महत्व को समझते है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें