World Health Day 2023: पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) के आंकड़ों के अनुसार Q4 FY22 की तुलना में Q4 FY23 में पहले से मौजूद बीमारियों के कवरेज का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों की हिस्सेदारी में 87% की बढ़ोतरी हुई है। इस विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं को देखने के लिए, पॉलिसीबाजार ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों के डेटा का विश्लेषण किया। Q4 FY22 में 17% ग्राहकों ने पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज खरीदा था। इस साल ये संख्या दोगुनी होकर 32% हो गई है। यह आंकड़े पर्याप्त कवरेज के साथ-साथ, न्यू-एज हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के बारे में ग्राहकों की बढ़ती जागरूकता की ओर भी इशारा करते हैं।