Get App

गोल्ड, रियल एस्टेट या शेयर बाजार? जानें 2024 में किसने दिया 1 लाख रुपये पर सबसे अधिक मुनाफा

रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजार 2024 में लगातार दूसरे साल सबसे टॉप पर रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में निफ्टी-500 इंडेक्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,21,300 रुपये हो गई होती। हालांकि गोल्ड उससे काफी कम अंतर से ही पीछे रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में गोल्ड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 1,20,700 रुपये हो गई होती

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 3:37 PM
गोल्ड, रियल एस्टेट या शेयर बाजार? जानें 2024 में किसने दिया 1 लाख रुपये पर सबसे अधिक मुनाफा
रियल एस्टेट पिछले कुछ सालों से रिटर्न के मामले में फिसड्डी रहा है

रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजार 2024 में लगातार दूसरे साल सबसे टॉप पर रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में निफ्टी-500 इंडेक्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,21,300 रुपये हो गई होती। तमाम आंकड़े यह गवाही देते हैं शेयर बाजार लंबी अवधि में बाकी सभी एसेट क्लास कहीं बेहतर रिटर्न दे सकता है। हालांकि यह जानते हुए भी फाइनेंशियल एडवाइजर्स कभी भी आपको अपना सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश नहीं करने की सलाह देते हैं।

आइए जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में सोना, चांदी और शेयर मार्केट जैसे अलग-अलग एसेट क्लास का कैसा प्रदर्शन रहा है। यहां शेयर मार्केट के लिए हमने निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) के आंकड़े पर विचार किया है। वहीं डेट के लिए, क्रिसिल कंपोजिट बॉन्ड इंडेक्स को ध्यान में रखा गया। गोल्ड के लिए निप्पॉन इंडिया ETF गोल्ड Bees के आंकड़ों को लिया गया है। वहीं रियल एस्टेट के लिए, RBI ऑल-इंडिया हाउस प्राइस इंडेक्स (HPI) पर विचार किया गया है। यहां बता दें कि HPI डेटा केवल 30 सितंबर 2024 तक का ही उपलब्ध था।

शेयर मार्केट और गोल्ड में करीबी मुकाबला

साल 2024 में सबसे अधिक रिटर्न शेयर मार्केट ने दिया है। हालांकि गोल्ड उससे काफी कम अंतर से ही पीछे रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में गोल्ड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 1,20,700 रुपये हो गई होती। इस बीच क्रिसिल कंपोजिट बॉन्ड इंडेक्स के मुताबिक, डेट में किए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू इस समय 1,08,800 रुपये होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें