रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजार 2024 में लगातार दूसरे साल सबसे टॉप पर रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में निफ्टी-500 इंडेक्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,21,300 रुपये हो गई होती। तमाम आंकड़े यह गवाही देते हैं शेयर बाजार लंबी अवधि में बाकी सभी एसेट क्लास कहीं बेहतर रिटर्न दे सकता है। हालांकि यह जानते हुए भी फाइनेंशियल एडवाइजर्स कभी भी आपको अपना सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश नहीं करने की सलाह देते हैं।