इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नवंबर में निवेश घटा है। नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 35,927.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह अक्टूबर में 41,865.4 करोड़ रुपये के निवेश से 14.1 फीसदी कम है। एंफी (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) के डेटा से यह जानकारी मिली है। इक्विटी फंडों में निवेश में इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। नवंबर में सेक्टोरल और थिमैटिक एएफओ कम लॉन्च हुए। नवंबर का महीना ट्रेडिंग के लिहाज से छोटा होता है।