Get App

इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नवंबर में घटा निवेश, जानिए क्या है इसकी वजह

नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 35,927.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह अक्टूबर में 41,865.4 करोड़ रुपये के निवेश से 14.1 फीसदी कम है। इक्विटी फंडों में निवेश में इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप कैटेगरी में पॉजिटिव ग्रोथ दिखी। खासकर स्मॉलकैप की ग्रोथ अच्छी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:58 PM
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नवंबर में घटा निवेश, जानिए क्या है इसकी वजह
नवंबर में नए थिमैटिक और सेक्टोरल फंड ज्यादा लॉन्च नहीं हुए, जिसका असर कुल निवेश पर पड़ा।

इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नवंबर में निवेश घटा है। नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 35,927.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह अक्टूबर में 41,865.4 करोड़ रुपये के निवेश से 14.1 फीसदी कम है। एंफी (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया) के डेटा से यह जानकारी मिली है। इक्विटी फंडों में निवेश में इस गिरावट के कई कारण हो सकते हैं। नवंबर में सेक्टोरल और थिमैटिक एएफओ कम लॉन्च हुए। नवंबर का महीना ट्रेडिंग के लिहाज से छोटा होता है।

नवंबर में सेक्टोरल और थिमैटिक फंड कम लॉन्च हुए

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप बागला ने कहा कि अक्टूबर में इक्विटी फंडों (Equity Funds) में सेक्टोरल (Sectoral Funds) और थिमैटिक फंडों (Thematic Funds) के जरिए काफी ज्यादा निवेश आया था। नवंबर में नए थिमैटिक और सेक्टोरल फंड ज्यादा लॉन्च नहीं हुए, जिसका असर कुल निवेश पर पड़ा। दोनों कैटेगरी में एक या दो सफल एनएफओ (NFO) से करीब 3,000-4,000 करोड़ रुपये का निवेश आता है।

निवेश पर चुनावों और त्योहारों का भी असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें