Fixed Deposit: हाल के समय में सभी लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाह में है। कोई इक्विटी मार्केट, कोई म्यूचुअल फंड में पैसा लगा रहा है तो कोई फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कर रहा है। इन सभी निवेश उपायों के बीच पारंपरिक रूप से निवेश के तरीके फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की प्रासंगिकता काफी कम हो गई है। हालांकि FD भारतीय निवेशकों के लिए सबसे आसान विकल्प रहा है। वैसे चाहे आप एक कंजर्वेटिव निवेशक हों या एक सामान्य बचतकर्ता, सभी को अपने इनवेस्टमेंट में FD को शामिल करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह निवेश को संतुलित करता है। ये है वो 5 कारण जो ये बताते है कि फिक्स्ड डिपॉजिट का आपके इन्वेस्टमेंट का हिस्सा क्यों होना चाहिए।