Credit Cards

31 मार्च से पहले LIC की इस योजना में करें अप्लाई, हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये की पेंशन

LIC की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की लास्ट जेट 31 मार्च 2023 है। बता दें किं सरकार की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा इंटरेस्ट रेट के साथ गारंटीड पेंशन का भी बेनिफिट मिलता है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को भारत सरकार ने साल 2017 में शुरू किया गया था। इस योजना में 60 साल इससे ज्यादा की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीड पेंशन का बेनिफिट मिलता है

अपडेटेड Mar 14, 2023 पर 8:20 PM
Story continues below Advertisement
31 मार्च से पहले LIC की इस योजना में करें अप्लाई, हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये की पेंशन

PMVVY scheme: अगर आप सीनियर सिटीजन की कटेगरी में आते हैं तो आपके लिए एक अहम अपडेट है। दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पेंशन योजना प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (PMVVY) की लास्ट डेट करीब आ गई है। LIC की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है। बता दें किं सरकार की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा इंटरेस्ट रेट के साथ गारंटीड पेंशन का भी बेनिफिट मिलता है। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी बाकी डिटेल्स।

भारत सरकार ने शुरू की थी ये योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को भारत सरकार ने साल 2017 में शुरू किया गया था। इस योजना में 60 साल इससे ज्यादा की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को गारंटीड पेंशन का बेनिफिट मिलता है। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों के खर्चों को पूरा करने में मदद करना है। इस योजना को LIC चला रही है। सीनियर सिटीजन इसमें 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

पेंशनर्स को मिली राहत, सरकार ने बढ़ाई ज्यादा पेंशन के ऑप्शन को चुनने की डेडलाइन


क्या हैं नियम और शर्तें

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 60 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी का समय 10 साल तय किया गया है। LIC की इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने न्यूनतम 1,000 रुपये, तिमाही पर 3,000 रुपये, छमाही पर 6,000 रुपये और सालाना आधार पर 12,000 रुपये की पेंशन का फायदा दिया जाता है। वहीं अगर अधिकतम पेंशन की बात करें तो इसमें हर महीने 9,250 रुपये, तिमाही पर 27,750 रुपये, छमाही पर 55,500 रुपये और सालाना पेंशन का बेनिफिट मिलेगा।

कितना मिलता है ब्याज

LIC की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में सालाना 7.4 फीसदी ब्याज का फायदा मिलता है। 60 साल से ज्यादा के उम्र वाले लोग इस योजना में 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। अगर पति और पत्नी दोनों ही 15-15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो दोनों को 18,300 रुपये पेंशन का लाभ मिलेगा। अगर इसमें केवल 15 लाख रुपये का निवेश किया जाता है तो 9,250 रुपये मिलेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।