Atal Pension Yojana : इस सरकारी स्कीम से हर महीने 5,000 रुपये पेंशन का हो जाएगा इंतजाम, कौन उठा सकता है फायदा?

Atal Pension Yojana : नए नियमों के मुताबिक, 1 अक्टूबर, 2022 से केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स पर इस योजना में निवेश पर रोक लगा दी है

अपडेटेड Nov 02, 2022 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana -APY) कम समय में ही बहुत लोकप्रिय हो गई है

Atal Pension Yojana : केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana -APY) कम समय में ही बहुत लोकप्रिय हो गई है। इस योजना में पैसे जमा करने पर 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने पेंशन मिलती है। कुल मिलाकर इस स्कीम में निवेश के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद के खर्च की चिंता नहीं रहेगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana ) को मई 2015 में शुरू किया था। इससे पहले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए Atal Pension Yojana जैसी कोई योजना नहीं थी। 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें रजिस्‍ट्रेशन करा सकता है। हम यहां इस योजना से जुड़ी अहम बातें बता रहे हैं...

Atal Pension Yojana में कौन हो सकता है एनरोल?

1 अक्टूबर, 2022 से केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स पर इस योजना में निवेश पर रोक लगा दी है।


इलिजिबिलिटी क्राइटीरिया

-18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें रजिस्‍ट्रेशन करा सकता है।

- स्कीम में एनरोल होने के लिए सब्सक्राइबर का एक सेविंग बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किए दो खास तरह के प्रीमियम डेबिट कार्ड, जानिए इनके फायदे

योजना से कैसे जुड़ें?

उक्त शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति Atal Pension scheme में रजिस्टर होने के लिए बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकता है। ऐसा ऑनलाइन भी किया जा सकता है। व्यक्ति को PRAN card के लिए अप्लाई करना चाहिए, जो NPS के तहत एक रजिस्ट्रेशन है और उसे एक एपीवाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म (APY registration form) भरना होगा।

एक सब्सक्राइबर को मिलेगी कितनी पेंशन

योजना के तहत अकाउंट में हर महीने, तिमाही या छमाही एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है।

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।

इनकम टैक्स बेनिफिट और उद्देश्य

-इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

-Atal Pension Yojana का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी देना है।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Nov 02, 2022 11:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।