Get App

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस साल अब तक बाजार में किया रिकॉर्ड निवेश, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा ये ट्रेंड

चीन में हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए तमाम ग्लोबल और घरेलू निवेशक निवेश के लिए भारत की तरफ रुख कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 2:26 PM
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस साल अब तक बाजार में किया रिकॉर्ड निवेश, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा ये ट्रेंड
जेफरीज के एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की घरेलू बचत हर साल 53 लाख करोड़ रुपये है। इस बचत में से लगभग 4.80 फीसदी हिस्सा इक्विटी बाजार में आता है

भारतीय शेयर बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा किया गया निवेश 2022 में अब तक 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। साल 2022 में अभी भी साढ़े छह महीने बाकी हैं। लेकिन अभी ही डीआईआई द्वारा इक्विटी बाजार में किसी एक कैलेंडर वर्ष में किया गया निवेश अब तक के हाई पर पहुंच गया है।

एनालिस्ट का कहना है कि निवेशक बाजार की गिरावट का फायदा उठा रहे हैं। बाजार बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और जियोपोलिटिकल तनाव के चलते दबाव में है ऐसे में हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट आई है।

बाजार की इस कमजोरी के बीच लगातार 16 महीने से भारतीय इक्विटी बाजार में DII (घरेलू संस्थागत निवेशक) नेट बायर रहे हैं। यानी उन्होंने बिकवाली की तुलना में खरीदारी ज्यादा की है। इसी अवधि में FII ने नेट सेलर रहे हैं। यानी उन्होंने खरीदारी की तुलना में बिकवाली ज्यादा की है। रिलायंस सिक्यरिटीज के मितुल शाह का कहना है कि लोगों का रुझान फिजिकल असेट से हटकर इक्विटी बाजार की तरफ बढ़ रहा है। लोग फाइनेंशियल असेट्स में भारी मात्रा में निवेश कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान डीमैट अकाउंट और निवेशकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बढ़ती ब्याज दरें अक्सर इक्विटी इनवेस्टमेंट के लिए एक जोखिम होती हैं। आगे हमें SIP के जरिए होने वाले निवेश पर इसका कुछ नेगेटिव असर देखने को मिल सकता है। लेकिन भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत बनी हुई है। जिसको देखते हुए हमारा अनुमान है कि भारतीय इक्विटी बाजार अगले एक दो साल में डबल डिजिट रिटर्न देगा और बाजार में घरेलू पैसे का फ्लो मजबूत बना रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें