जेफरीज के एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की घरेलू बचत हर साल 53 लाख करोड़ रुपये है। इस बचत में से लगभग 4.80 फीसदी हिस्सा इक्विटी बाजार में आता है। ये सालाना आधार पर 2.52 लाख करोड़ रुपये के आसपास होता है। इसमें से SIP के जरिए म्युचुअल फंडों में होने वाले निवेश की हिस्सेदारी 1.44 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा EPFO द्वारा इक्विटी मार्केट में हर साल करीब 25,000 से 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होता है। हाल में आई खबरों के मुताबिक, सरकार EPFO द्वारा किए जाने वाली निवेश की सीमा 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने की तैयारी में है। अगर यह प्रपोजल मंजूर हो जाता है तो हमें बाजार में और पैसा आता दिखेगा।