अगर आप किसी ऐसी निवेश योजना में इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं जिसमें आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हों और आपको बेहतर ब्याज के साथ हर महीने कमाई होती रहे तो आप पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) आपके लिए पैसा जमा करने का सबसे अच्छा जरिया साबित हो सकती है। यह एक सरकारी योजना है जिसमें निवेशकों को हर महीने कमाई का बेनिफिट मिलता है। ऐसे में यह योजना आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो सकती है। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में।
क्या है पोस्ट ऑफिस सेविंग मंथली स्कीम
पोस्ट ऑफिस की इस योजना (Post Office MIS) में आप 1,000 रुपये से अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इस अकाउंट को साल भर के बाद बंद भी करवा सकते हैं लेकिन उस दशा में आपकी जमा रकम का 2 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। इस सरकारी योजना में कोई भी व्यक्ति अपना खाता खोल सकता है।
क्या है योजना इस योजना के तहत ब्याज
खाता खोलने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर ब्याज दिया जाएगा। हर महीने इसी आधार पर ब्याज दिया जाएगा। इस योजना का लॉकइन पीरियड 5 साल का है। इसके बाद इस योजना को 5-5 सालों के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है। सरकार ने इस योजना पर ब्याज को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब इस सरकारी योजना पर लोगों को ज्यादा रिटर्न का फायदा मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की ऑफीशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से इस योजना पर सालाना 7.4% के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। अगर इस स्कीम के तहत मेच्योरिटी पीरियड से पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो अकाउंट को क्लोज कर दिया जाएगा और जमा पैसों को अकाउंट होल्डर के नॉमिनी को दे दिया जाएगा।