Get App

Q3 में GDP के आंकड़े कमजोर आने के बाद अर्थशास्त्रियों ने FY22 के लिए घटाया ग्रोथ अनुमान

RBI के दिसंबर 2021 में किए गए 6.6 प्रतिशत के पूर्वानुमान से जीडीपी ग्रोथ 120 बेसिस प्वाइंट कम रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2022 पर 5:23 PM
Q3 में GDP के आंकड़े कमजोर आने के बाद अर्थशास्त्रियों ने FY22 के लिए घटाया ग्रोथ अनुमान
SBI के मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष का कहना है कि Q4 जीडीपी ग्रोथ 4.5 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है

इस बार अक्टूबर-दिसंबर 2021 के लिए उम्मीद से कमजोर जीडीपी डेटा के बाद अर्थशास्त्रियों ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की ग्रोथ के लिए अपने पूर्वानुमान को कम करना शुरू कर दिया है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) द्वारा 28 फरवरी को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 2021 की अंतिम तिमाही में भारत की जीडीपी में केवल 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मनीकंट्रोल सर्वेक्षण (Moneycontrol survey) के आंकड़े 6.2 प्रतिशत की अपेक्षा से काफी कम है।

अक्टूबर-दिसंबर 2021 की ग्रोथ रेट 5.4 प्रतिशत होना भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिसंबर 2021 में किए गए 6.6 प्रतिशत के पूर्वानुमान से 120 बेसिस प्वाइंट कम रही। RBI ने तिमाही के लिए 10 फरवरी को जारी Monetary Policy Committee के नवीनतम रिजोल्यूशन में अपडेटेड पूर्वानुमान नहीं बताया।

IDFC First Bank's India economist के गौरा सेन गुप्ता ने कहा, "वित्त वर्ष 2022 के पूरे वर्ष के लिए हम अपने सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि (GDP growth) के अनुमान को 8.9 प्रतिशत तक संशोधित करते हैं। ओमीक्रोन लहर के कारण Q4 में गतिविधि के स्तर में कुछ कमी आने की उम्मीद है, लेकिन यह पिछली लहरों की तुलना में बहुत कमजोर होने की उम्मीद है।"

बता दें कि गौरा सेन गुप्ता ने इसके पहले वित्त वर्ष 22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 9.2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें